मुकेश अग्निहोत्री का सरकार पर बड़ा वार, बोले-कोरोना फैलाने वाले भाजपा नेता पर दर्ज हाे FIR

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 08:31 PM (IST)

ऊना (अमित): नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी तीर छोड़े हैं। उन्होंने ऊना में पत्रकार वार्ता करते हुए सरकार से मंडी के भाजपा प्रवक्ता पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शुरूआत में जब तब्लीगी जमात से लोग पॉजिटिव आए तब उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए लेकिन अब जब मंडी जिला से भाजपा नेता ने कोरोना फैलाया तो क्या उस पर भी कोई कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जामतियों की तरह उक्त भाजपा नेता पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

कोरोना काल में सरकार का मंत्रिमंडल रहा नदारद

उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार कोरोना पर नियंत्रण करने की बजाय अपने आप को राजनीतिक तौर पर मजबूत करने में जुटी रही, जिस कारण प्रदेश में कोरोना विस्फोटक स्थिति में पहुंच गया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार का मंत्रिमंडल भी कहीं दिखाई नहीं दिया। सरकार के मुखिया और मंत्री केवल जनविरोधी नीतियां बनाने का काम ही करते दिखाई दिए हैं। उन्होंने अब जब कोरोना ने खतरनाक रूप धारण कर लिया है तब सरकार जनता से ओपिनियन पोल के जरिये राय मांग रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार की न कोई सोच है और न ही विवेक है। सरकार कोरोना पर नियंत्रण करने में पूरी तरह से विफल हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News