मंडी की सांसद ने गोद ली ये पंचायत, 11 करोड़ का विशेष पैकेज होगा खर्च

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 07:50 PM (IST)

गोहर (ख्यालीराम): मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह ने नौण पंचायत को गोद लिया है, जिसके तहत इस पंचायत में 10,50,80,000 रुपए का विशेष पैकेज खर्च किया जाएगा। इसकी ग्राम विकास परियोजनाओं को खंड विकास अधिकारी श्याम सिंह ने सांसद के समक्ष रखा। प्रारूप में सभी विभागों की कुल 182 स्कीमों को रखा गया है ताकि आने वाले समय में पंचायत को आदर्श पंचायत बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि योजना के तहत नौण पंचायत में जल शक्ति विभाग की 8 योजनाओं के लिए 60 लाख, लोक निर्माण विभाग की 1 योजना के लिए 40 लाख, कृषि, पशुपालन और वन विभाग के लिए 5-5 लाख और पर्यटन विभाग (ईको) के लिए 50 लाख रुपए व्यय करेंगे जबकि विभिन्न विकास कार्यों पर इस पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग की 169 योजनाओं के लिए 8 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि व्यय की जाएगी। प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस योजना में रामपुर अथवा किन्नौर में से किसी को शामिल किया जा सकता था, लेकिन नाचन से विशेष लगाव होने के नाते यह योजना नौण को दी गई है। 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सांसद को पढ़ाना पड़ा एकजुटता का पाठ
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद की मौजूदगी में कांग्रेस में गुटबाजी की झलक देखने को मिली। जब पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं बीडीसी सदस्य ने मंच से नाचन में बेली-वारिस न होने की दुहाई दी। मंच पर प्रतिभा सिंह ने अपना संबोधन शुरू किया तो सांसद का आधा भाषण नाचन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाने में बीत गया जबकि लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य मंत्री और जल शक्ति मंत्री विक्रमादित्य सिंह की ओर से पार्टी प्रत्याशी रहे नरेश चौहान को पूरा आश्वासन दिया गया है। यहां तक कि मुख्यमंत्री की ओर से भी नरेश के कार्यों को सरकार से पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया गया है। इस मौके पर चेतराम ठाकुर, नरेश चौहान व नीलमणि ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर एसडीएम गोहर रमण शर्मा, डीएफओ तीर्थराज धीमान, अधिशासी अभियंता चंद्रमणि शर्मा, चमन ठाकुर, परवीन कुमार गुप्ता व बीडीओ श्याम सिंह सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News