बिलासपुर में गिरा पहाड़, चपेट में आए युवक की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Feb 01, 2022 - 05:35 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : बिलासपुर जिला के जुखाला क्षेत्र में मंगलवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक भूस्खलन के दौरान पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आ गया। कड़ी मशक्कत के बाद युवक को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक युवक पहाड़ी के नीचे दब गया। बताया जा रहा है कि यह युवक अपने घर से अपने काम के लिए कहीं जा रहा था, इस दौरान पहाड़ी दरकी और युवक मलबे के नीचे दब गया। पहाड़ से गिरे मलबे में वहां खड़ा एक ट्रेक्टर भी चपेट में आ गया।
जैसे ही पहाड़ इस युवक पर गिरा वैसे ही स्थानीय लोगो ने इसे देख लिया और स्थानीय लोग इस युवक को निकालने में जुट गए। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से इस युवक को बाहर निकाला गया और फौरन 108 एम्बुलेंस की मदद से नागरिक अस्पताल मार्कंड पहुंचाया गया। जहां पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही नम्होल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृत युवक की शिनाख्त धर्म पाल पुत्र रोशन लाल गांव नलवाड डाकघर जुखाला जिला बिलासपुर उम्र 31 वर्ष के रूप में हुई है। वही इस मलबे में वहां खडा एचपी 24 बी 4593 नंबर ट्रेक्टर भी दब गया है जिसे भी जेसीबी की सहायता से निकाला गया। इस बारे में नागरिक अस्पताल मार्कंड के चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र ने कहा कि सुबह करीब 8ः30 बजे एक युवक को अस्पताल पहुंचाया गया जब चिकित्सक ने इसकी जांच की तो उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद युवक के शव को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीएसपी सदर राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही नम्होल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

गलत इंजेक्शन ने ली लड़की की जान, शव को सरेराह बाइक पर फेंका, दिल दहला देने वाला VIDEO

CM नीतीश ने बिहारशरीफ में चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान का किया शुभारंभ, व्यवस्थाओं की ली जानकारी

एक-दो नहीं 15 बड़े खिलाड़ी है Cricket World Cup 2023 से पहले जख्मी, देखें पूरी लिस्ट