Kangra: पुलिस ने गु्प्त सूचना पर किया नशा तस्करी का भंडाफोड़, चिट्टे और ड्रग मनी के साथ मां-बेटा गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 12:30 PM (IST)
ठाकुरद्वारा (गगन): पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान को एक बड़ी सफलता मिली। इंदौरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देर शाम एक घर में दबिश देकर नशा तस्करी में लिप्त मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में चिट्टा और नकदी बरामद की गई है।
थाना प्रभारी इंदौरा आशीष पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उपनिरीक्षक भजन सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मिलवां क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूत्रों से तमोता गांव के एक घर में नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त होने की सूचना मिली। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उक्त घर पर दबिश दी और तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान घर से 9.42 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) और 60000 रुपए की नकदी बरामद हुई, जिसे नशे की बिक्री से अर्जित किया गया माना जा रहा है। पुलिस ने मौके से वीरो देवी पत्नी कंस राज और उसके बेटे नामवीर उर्फ बादल काे गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी आशीष पठानिया ने पुष्टि की कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना इंदौरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि नशा माफिया के खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा और इस काले कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी यह नशा कहां से लाते थे और आगे किसे सप्लाई करते थे। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

