हिमाचल में इस दिन से फिर बिगड़ेंगे मौसम के मिजाज, बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना(Video)

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 01:55 PM (IST)

शिमला(योगराज): हिमाचल में फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। आने वाले तीन दिन प्रदेश के लोगों को कड़ाके की ठंड सहन करनी पड़ेगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के ऊंचाई वाले जिलों में 21 और 22 जनवरी को भारी बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू होने वाला है। इतना ही नहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी के बाद बारिश और बर्फबारी का दौर कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पश्चिम विक्षोभ का असर 20 जनवरी शाम से ज्यादा दिखना शुरू हो जायेगा जिससे ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में कल से ही बर्फबारी शुरू हो जाएगी।मौसम में बदलाव के कारण दिन के तापमान 5 से 6 डिग्री और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट आएगी जिससे प्रदेश के लोगों को ठंड से भी जूझना पड़ेगा ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News