सुंदरनगर अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में तीमारदार के पैसे चोरी, पुलिस जांच में जुटी
punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 10:19 PM (IST)

डैहर (शर्मा): सिविल अस्पताल सुंदरनगर के वार्डों में तीमारदारों व मरीजों के पैसे चोरी हो रहे हैं। ताजा मामले में शनिवार देर रात को बाल रोग वार्ड में भर्ती एक बच्चे की माता के 4000 रुपए चोरी हुए हैं। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी अस्पताल के बाल रोग वार्ड में तीमारदारों के पैसे चोरी करने के मामले सामने आए हैं। बाल रोग वार्ड में भर्ती बच्चे वेदांश की माता कमला देवी पत्नी अनिल शर्मा गांव नेहरा डाकघर चाम्बी तहसील सुंदरनगर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि शनिवार रात को वह सो गई थी और सुबह जब उठी तो बैग से 4000 रुपए गायब थे। उसने पुलिस से जल्द आरोपी को ढूंढने की गुहार लगाई है।
सिविल अस्पताल सुंदरनगर के एसएमओ डाॅ. चमन ठाकुर ने बताया कि मामला संज्ञान में लाया गया है। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी और अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा सुदृढ़ की जाएगी। उधर, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है, मामले में जांच की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here