मोदी ने जुमलों के अलावा प्रदेश को नहीं दी कोई सौगात : सुक्खू(Video)

punjabkesari.in Friday, Dec 28, 2018 - 04:39 PM (IST)

शिमला(योगराज): प्रधानमंत्री के हिमाचल दौरे में प्रदेश के लोगों को इस बार भी निराशा ही हाथ लगी है। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार के 1 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होने पहुंचे थे। लेकिन प्रधानमंत्री ने हिमाचल के व्यंजनों की तारीफ के अलावा प्रदेश को एक पैसा नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि अच्छा होता अगर मोदी जी तारीफ करने के बजाए जयराम सरकार द्वारा लिए गए साढ़े 3 हजार के कर्ज को माफ कर देते और प्रदेश में बढ़ रहे कर्ज के बोझ को कुछ कम करने में सरकार की मदद करते।

कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने मंत्रियों को बचाने के लिए चार्जजशीट को बिना चार्ज के बता रही है। आरोप पत्र में सभी आरोप तथ्यों पर आधारित है अगर राज्यपाल आरोप पत्र को जांच के लिए भेजेंगे तो कई घोटाले सामने आएंगे। वही उन्होंने रोहड़ू में हुए गौवंश का कटे हुए सिर पर हंगामे को लेकर चिंता जाहिर की और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पीएम की रैली में बच्चों को ले जाना शर्मनाक है। इतनी बड़ी दुर्घटना की सरकार जिम्मेदारी ले और आगे से ध्यान रखे कि सरकारी रैलियों में स्कूली बच्चों को न ले जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News