प्रश्नकाल के बाद विधायक सुंदर सिंह बोले : मेरे परिवार को खतरा

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 03:45 PM (IST)

शिमला (योगराज) : प्रश्नकाल खत्म होते ही विपक्ष के नेता मुकेश ने कुल्लू के कांग्रेसी विधायक सुंदर ठाकुर की सुरक्षा का मामला उठाया। जिसमें सुंदर सिंह ने कहा कि रघुनाथ मंदिर के मालिक बन बैठे है उनके लोग लगातार उनके घर पर हमले कर तोड़फोड़ कर रहे हैं। यदि उनके परिवार को कोई नुकसान पहुंचा तो सरकार जिम्मेदार होगी। क्योंकि शुरू से ही भाजपा नेता महेश्वर सिंह उनके पीछे पड़े हुए है। जब भी वह शिमला आते है तो पीछे से उनके घर पर तोड़फोड़ व हमले करवाए जाते है। क्योंकि वह एक मिडिल क्लास परिवार से संबंध रखते हैं और महेश्वर सिंह के सामने उन्होंने घुटने नहीं टेके इसलिए वे इस तरह से विधायक को डराने की कोशिश कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में इन्वेस्टर न आने का कारण भी देवी देवताओं के नाम पर लोगों को डराना ही है। देवताओं के नाम पर महेश्वर सिंह फर्जीवाड़े कर रहे हैं। 

सुंदर सिंह की सुरक्षा पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सारे देश के साथ कुल्लू में कंगना मामले में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आंदोलन चल रहा था। इसी के चलते उनमें से कुछ आंदोलनकारी ने वहां प्रदर्शन किया इसी बीच कांग्रेस के भी कुछ लोग आ गए व नारेबाजी करने लगे। दोनों तरफ से नारेबाज़ी हुई है। दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज हुई है। बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया की मामले की जांच की जाएगी। वैसे भी मामला पहले ही न्यायालय के विचाराधीन है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News