ठियोग में पानी की समस्या को लेकर तीसरे दिन भी धरने पर डटे MLA राकेश सिंघा

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 06:51 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): ठियोग विधानसभा क्षेत्र में जल संकट की किल्लत को लेकर ठियोग की जनता के साथ माकपा विधायक राकेश सिंघा प्रमुख अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य के कार्यालय में 3 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि जब तक उनके क्षेत्र में पानी मुहैया नहीं करवाया जाता है तक तक ये धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
PunjabKesari, Strike Image

उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार का पहला दायित्व जनता को पानी मुहैया करवाना होता है और लोगों का यह संवैधानिक अधिकार भी है लेकिन सरकार पानी देने में नाकाम हो रही है जबकि हाईकोर्ट ने 2016 में स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के सख्त निर्देश जारी किए थे। आदेशों के 3 साल बाद भी सरकार प्रदेश की जनता को पानी उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 1.10 लाख की आबादी है उसमें से केवल 10 फीसदी जनता को ही पानी मुहैया हो पा रहा है, जिससे ठियोग विधानसभा क्षेत्र गंभीर जल संकट से गुजर रहा है। आईपीएच की लगभग सभी स्कीमें फेल हो चुकी हैं।
PunjabKesari, Strike Image

उन्होंने कहा कि आजादी के 72 साल बाद भी अगर कोई सरकार आम जनता को पीने का पानी तक मुहैया न करवा पाए तो ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में 168 कर्मचारी ही पानी का वितरण करते हैं जबकि 65 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं। 2 वर्षों से पूरे शिमला जिले को एक भी नई पाइप नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश का होता है न कि किसी एक जिले का होता है।
PunjabKesari, Strike Image

उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से सरकार की तरफ से बातें भी हो रही है लेकिन हम ठगने के लिए नहीं बैठे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा का सत्र 9 दिसम्बर से शुरू हो रहा है और अगर हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो पूरे विधानसभा सत्र के दौरान वह यहीं जनता के साथ बैठ कर धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे और तब तक नहीं उठेंगे जब तक मांगें पूरी नहीं की जाती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News