हिमाचल में पीएम आवास योजना के तहत 9655 मकान स्वीकृत करना जरूरतमंदों के लिए वरदान : राकेश जम्वाल
punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2023 - 09:50 PM (IST)

मंडी (रजनीश): हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से बेघर हुए लोगों को अब पीएम आवास योजना के तहत 9655 मकान स्वीकृत किए गए हैं और इससे हिमाचल प्रदेश में लोगों को काफी मदद मिलेगी। जिला मंडी की ही अगर बात करें तो यहां पर इस योजना के तहत 2513 मकान स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा अन्य जिला में भी लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा। इससे पता चलता है कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार हिमाचल के लोगों को राहत देने में जुटी हुई है। यह जानकारी प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने पत्रकारों से बातचीत में दी। राकेश जम्वाल ने बताया कि मंडी जिला में 1619 आंशिक और 894 घर पूरी तरह से तबाह हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब 30 नवम्बर से पहले ऑनलाइन एप के जरिए सर्वे किया जाएगा और इसके लिए पंजीकरण किया जाएगा तथा 14 दिसम्बर तक इस पूरी योजना को स्वीकृति दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के आने के बाद से ही लगातार करोड़ों रुपए की राहत राशि केंद्र सरकार के द्वारा हिमाचल को दी गई है और अब पीएम आवास योजना के तहत भी बेघर को आवास उपलब्ध करवाया जाएगा।
जिया से मणिकर्ण सड़क पर खर्च होंगे 38.68 करोड़
राकेश जम्वाल ने बताया कि इसके अलावा जिला कुल्लू के जिया मणिकर्ण सड़क की मुरम्मत के लिए भी केंद्र सरकार ने विशेष प्रयास किया है और 38 करोड़ 86 लाख रुपए के धनराशि जारी की गई है। सड़क की मुरम्मत साथ अब यहां के पर्यटन कारोबार को भी इससे फायदा मिलेगा। राकेश जम्वाल ने निशाना साधते हुए कहा कि कुछ कांग्रेसी नेता इसका श्रेय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह व अन्य नेताओं को देकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि यह राशि सैंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत जारी हुई है और इस बारे में केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।
हिमाचल में नाकाम साबित हुई कांग्रेस की सरकार
राकेश जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आज हिमाचल में नाकाम साबित हो गई है। अपनी नाकामी को छुपाने के लिए मुख्यमंत्री केन्द्र सरकार द्वारा किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद न करके अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। प्रदेश सरकार अपने दायित्व से भागने का काम कर रही है। आने वाले समय मे हिमाचल की जनता प्रदेश की इस झूठी सरकार को सबक सिखाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here