Sirmaur: कमरऊ में हाईवे पर गलत खुदाई से मकान को खतरा,प्रोजैक्ट मैनेजर पर लगाया धमकाने का आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 04:23 PM (IST)

पांवटा साहिब (स.ह.): पांवटा साहिब-शिलाई गुम्मा नैशनल हाईवे 707 पर बेतरतीब खुदाई से मकानों को खतरा पैदा हो गया है। प्रभावित बलबीर सिंह ने कहा कि करीब 12 वर्ष पहले उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाया है। मेरा पत्नी, 7 बेटियां व 2 बेटे समेत 11 सदस्यों का परिवार है। मैं दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता हूं। 13 फरवरी को गांव में नालका पेयजल स्त्रोत से आगे जेसीबी मशीन से खुदाई का कार्य शुरू हुआ। मुनाणा निवासी मेहर सिंह व दीपचंद तोमर का हमारे घर के साथ खेत लगता था। यहां पर गलत खुदाई के दौरान खेत को गिरा दिया गया।
इससे आधा दर्जन मकानों के साथ मंदिर को खतरा पैदा हो गया है। उसके घर के नीचे खुदाई से मकान के बरामदे तक दरारें आने लगी हैं, जो सुरक्षा दीवार नैशनल हाईवे लगा रहा है, वह नाकाफी है। वे तहसीलदार कमरऊ, एसडीएम कफोटा व डीसी तक गुहार लगा चुके हैं। इसके बाद स्थानीय प्रशासन, एनएचएआई व प्रोजैक्ट मैनेजर समेत मौके पर संयुक्त टीम पहुंची। घर को बचाने की गुहार के दौरान उल्टा प्रोजैक्ट मैनेजर ने सबके सामने धमकाया है। इस संबंध में शिकायत व वीडियो केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्री नितिन गडकरी को भेज दी गई है।
प्रशासनिक अधिकारी देख कर सब अनदेखा कर रहे हैं। ग्राम पंचायत कमरऊ के प्रधान मोहन ठाकुर ने कहा कि एनएच से लगते दीपचंद के खेत नष्ट कर दिए गए हैं। इसके चलते पुराना मुनाणा में बलबीर सिंह व रंगीलाल शर्मा समेत आधा दर्जन घरों व साथ लगते मंदिर तक को खतरा है। प्रभावित परिवारों को क्षतिपूर्ति व सुरक्षा दीवार के कार्य को प्राथमिकता से करवाया जाए। एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा ने बताया कि संबंधित कंपनी को मकान के नीचे लगे कटाव को रोकने के लिए सुरक्षा दीवार लगाने के निर्देश दिए गए हैं।