बोह त्रासदी : छठे दिन भी नहीं मिला लापता युवक, सर्च ऑप्रेशन जारी
punjabkesari.in Saturday, Jul 17, 2021 - 10:48 PM (IST)

शाहपुर (ब्यूरो): शाहपुर के बोह क्षेत्र के गांव रुलेहड़ में भू-स्खलन की चपेट में आने से लापता चल रहे युवक का छठे दिन भी कोई नामोनिशान नहीं मिला। शनिवार को भी एनडीआरएफ व अन्य टीमों ने सर्च अभियान जारी रखा। शनिवार को एनडीआरएफ की 2 टीमें वापस चली गईं तथा अब एनडीआरएफ की एक टुकड़ी जिला प्रशासन व होमगाड्र्स के साथ युवक को सर्च कर रही है। जानकारी के मुताबिक घटना स्थल पर बड़ी-बड़ी चट्टानें होने के कारण काम करना मुश्किल हो गया था तथा इसे देखते हुए अब घटना स्थल पर रॉक ब्रेकर प्रशासन की तरफ से मंगवाया गया है।
शनिवार को रॉक ब्रेकर शाहपुर पहुंच गया लेेकिन जिस वाहन में रॉक बे्रकर को लाया जा रहा था, वह खराब होने के कारण शनिवार को रॉक बे्रकर घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाया। बता दें कि बीते सोमवार को हुए भू-स्खलन के चलते मलबे में 15 लोग दब गए थे, जिनमें से 5 को सुरक्षित निकाल लिया था और 9 के शव मलबे से बाहर निकाले हैं। अभी तक एक युवक नीरज (18) की मलबे में दबे होने की संभावना है, इसके लिए सर्च अभियान जारी है।