Missing : मोहित की तलाश में परिवार, माता-पिता से लड़ाई करके गया, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 04:13 PM (IST)

नादौन: ब्यास किनारे स्थित पंप हाऊस के पास से गत शनिवार रात से ही एक युवक लापता चल रहा है। लापता होने के बाद युवक का बुधवार शाम तक कोई पता नहीं चला है। कयास लगाया जा रहा है कि युवक ने यहां से पानी में छलांग लगा दी है। सूचना मिलने के बाद सोमवार को मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने लगातार सर्च अभियान चला रखा है, परंतु पानी की मात्रा अधिक होने तथा गाद के चलते सर्च अभियान में दिक्कत आ रही है। हालांकि टीम के गोताखोर लगातार पानी में युवक की तलाश कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस की टीम भी लगातार युवक की तलाश में जुटी हुई है।

युवक मोहित कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र हरभजन सिंह निवासी गांव जवार तहसील अम्ब यहां अमतर में ही अपने माता-पिता के साथ किराए के घर में रहता है। उसके पिता सरकारी कर्मचारी हैं तथा नादौन के ही एक कार्यालय में कार्यरत हैं। पता चला है कि शनिवार रात के समय मोहित ने किसी बात को लेकर पहले अपने माता-पिता के साथ झगड़ा किया तथा आत्महत्या की फिर धमकी देने लगा। इसके बाद देर रात जब परिजन सो रहे थे तो वह अपनी बाइक पर सवार होकर पंप हाऊस के पास पहुंचा और इससे थोड़ा पीछे ही बाइक खड़ी करके पंप हाऊस के पास पहुंच गया जहां नदी किनारे गीली रेत के ऊपर पैरों के निशान भी मिले हैं जबकि उसका मोबाइल पास ही एक पत्थर पर रखा हुआ पाया गया।

यह भी पढ़ें- बारिश ने मचाई तबाही, दो जिलों में छुट्टियों का ऐलान, बस स्टैंड भी तबाह

आशंका जताई जा रही है कि उसने पानी में छलांग लगा दी होगी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है। इस संबंध में थाना प्रभारी बाबू राम शर्मा ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए एसडीआरएफ की टीम भी पानी में युवक की तलाश में जुटी है।

प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News