शरारती तत्वों ने अटल प्रतिमा के स्थल को पहुंचाया नुक्सान, एफआईआर दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 11:45 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): ऊझी घाटी में शनिवार रात असामाजिक तत्वों द्वारा राम बाग गोल चक्कर के पास पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित होने वाले स्थल के स्तम्भों को क्षति पहुंचाई है। घटना स्थल का मौका करने के बाद एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि साफ लग रहा है कि किसी ने जानबूझ कर इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस और संबंधित विभाग को एफआईआर दर्ज करने और जांच पड़ताल करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमोरे खंगालने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अगर किसी भी व्यक्ति के पास इन असामाजिक तत्वों के बारे में कोई सूचना हो तो पुलिस को तुरंत सूचित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News