फोन पर बात करने के बाद रावी नदी में कूदी नाबालिग लड़की, कॉल डिटेल खोलेगी आत्महत्या का राज
punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2023 - 07:47 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): चम्बा शहर के साथ लगते परेल में एक नाबालिग लड़की ने निर्माणाधीन पुल से रावी नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। उक्त 17 वर्षीय नाबालिग लड़की निवासी गांव परमस, डाकघर किलाड़ पांगी इन दिनों स्कूल में छुट्टियां होने के चलते अपने एक रिश्तेदार के यहां रह रही थी। पुलिस के मुताबिक वहां से गुजर रहे लोगों ने बताया कि शनिवार शाम करीब 7:45 बजे एक लड़की फोन पर बात करते हुए परेल में निर्माणाधीन पुल पर आई। पुल के बीच पहुंचकर उसने अपने फोन को पुल पर नीचे रख दिया। उसके बाद जूते उतारे और देखते ही देखते नदी में छलांग लगा दी। नदी में पानी अधिक होने व अंधेरे के चलते लड़की का कोई भी पता नहीं चल पाया।
शनिवार को पुलिस ने रावी नदी में सर्च अभियान चलाया लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने रविवार को फिर से स्थानीय लोगों के साथ रावी नदी में सर्च अभियान चलाया तो लड़की का शव उदयपुर के समीप बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे लेने के बाद मेडिकल काॅलेज पहुंचा दिया है, जहां पर सोमवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद इसे परिजनों को सौंपा जाएगा।
पुलिस ने नाबालिग लड़की के पुल पर रखे मोबाइल फोन को भी कब्जे में लिया है। फिलहाल पुलिस लड़की के मोबाइल फोन का लॉक खुलवाकर पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिरी बार लड़की ने किससे बात की थी और कहीं आत्महत्या की वजह इसी कॉल में तो नहीं है। पुलिस ने परिजनों के भी बयान दर्ज किए हैं। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here