ऊना में नाबालिग लड़की ने जहरीला पदार्थ निगला, PGI में तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 10:34 AM (IST)

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक नाबालिग ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। जिस कारण उसकी मौत हो गई। मामला ऊना जिले के मैहतपुर का है। जहां एक नाबालिग ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया था जिस कारण उसकी तबियत बिगड़ गई और परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, लेकिन गंभीर हालत के चलते उसे पीजीआई (PGI) रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान नंदनी पुत्री गोविंद निवासी मैहतपुर के रूप में हुई है। उधर, डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News