मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सैंज में किया 3 पुलों का उद्घाटन, बोले-दुर्गम क्षेत्रों तक सड़कें पहुंचाना मेरी प्राथमिकता
punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 05:38 PM (IST)

सैंज (बुद्धि सिंह): लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के सैंज पिन पार्वती नदी पर बने 3 पुलों का उद्घाटन किया। लोक निर्माण मंत्री के इस दौरे के दौरान सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी उनके साथ मौजूद रहीं। उद्घाटन कार्यक्रम से पूर्व विधानसभा प्रवेश द्वार लारजी से लेकर न्यूली तक जगह-जगह पर मंत्री तथा सांसद का लोगों ने स्वागत किया। लक्ष्मी नारायण मेला मैदान सैंज में आयोजित जनसभा करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों तक सड़कें पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। सड़कों का निर्माण तेजी से पूरा हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिन ठेकेदारों ने पहले तथा दूसरे चरण का कार्य पूरा नहीं किया उन्हें नए कार्य अवार्ड न किए जाएं।
पीएमजीएसवाई के तीसरे चरण की 4 सड़कों का भूमि पूजन
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के लिए सरकार ने इलैक्ट्रिक व्हीकल योजना में 50 फीसदी अनुदान देने का फैसला लिया है। उन्होंने लक्ष्मी नारायण मैदान में इंडोर स्टेडियम तथा कला मंच के पुनर्निर्माण के लिए बजट प्रावधान करने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व उन्होंने न्यूली में बने 2.60 करोड़ रुपए की लागत से बने 2 वैली ब्रिज तथा सैंज बाजार में पिन पार्वती नदी पर 2.68 करोड़ रुपए की लागत से बने पुल को लोगों को समर्पित किया। इसके अलावा पीएमजीएसवाई के तीसरे चरण की 4 सड़कों का भूमि पूजन भी किया गया। इसमें विधानसभा क्षेत्र की दमोठी-बरठीधार तथा ढोरू से पलाछ, सैंज-न्यूली, बंजार-बठाहड़ सहित 4 सड़कों के उन्नतिकरण का भूमि पूजन किया गया, जिस पर 47 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
घोषणा को रिकाॅर्ड समय में किया पूरा : तेजा ठाकुर
बंजार विधानसभा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तेजा ठाकुर ने कहा कि जुलाई माह में त्रासदी से सैंज के कई पुल बाढ़ में बह गए थे तो विक्रमादित्य सिंह ने उस समय सैंज दौरे में यहां वैली ब्रिज लगाने की घोषणा थी। उनकी यह घोषणा रिकार्ड समय में पूरा होने पर आज 3 वैली ब्रिज तैयार होकर लोगों की सुविधा के लिए समर्पित किए गए हैं। उन्होंने लोक निर्माण मंत्री के समक्ष सैंज घाटी के लोगों की समस्याओं से संबंधित मांगें भी रखीं। जनसभा को सांसद प्रतिभा सिंह, कृषि उपज विपण समिति कुल्लू तथा लाहौल-स्पीति के अध्यक्ष राम सिंह मियां ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सैंज आपदा प्रभावित लोगों को राहत प्रदान की है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सेस राम आजाद, मनाली कांग्रेस के अध्यक्ष हरि चंद शर्मा, जिला तथा ब्लॉक कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारियों के अलावा लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here