अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए बनाएंगे सशक्त नीति : विक्रमादित्य सिंह

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 08:44 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अवैध खनन पर लगाम लगाने को लेकर सशक्त नीति बनाई जाएगी। वह जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह एवं उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से अवैध खनन की समस्या को समाप्त करने को लेकर एक सशक्त नीति बनाने का मामला उठाएंगे ताकि अवैध खनन को नियंत्रित किया जा सके तथा निर्माण सामग्री राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग को उपलब्ध हो सके, जिसके बदले सरकार को रॉयल्टी प्राप्त हो। इसका फायदा प्रदेश की जनता को मिलेगा और पर्यावरण का भी संरक्षण होगा।

क्षतिग्रस्त सड़कों एवं भवनों का किया निरीक्षण
विक्रमादित्य सिंह वीरवार को अपने विधानसभा क्षेत्र शिमला ग्रामीण में लुणसु (सुन्नी), घनाहट्टी एवं बनूटी में भारी बारिश एवं आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों एवं भवनों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुन्नी में बंद पड़ी सुन्नी-लुहरी सड़क का निरीक्षण करने के उपरांत बताया कि इस सड़क को शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा, ताकि ऊपरी शिमला में आवाजाही को सुचारू एवं सुनिश्चित बनाया जा सके। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इसके उपरांत उन्होंने बनूटी में क्षतिग्रस्त घायला सड़क एवं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि घायला सड़क को जल्द से जल्द बहाल किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक सोहन लाल कश्यप, स्थानीय जनता एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एनएचएआई के अधिकारियों को दिए जल निकासी का उचित प्रबंध करने के निर्देश
लोक निर्माण मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को जल निकासी का भी उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षतिग्रस्त नालहट्टी सड़क का निरीक्षण करते हुए कहा कि भारी बारिश से सड़क का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के निर्देश दिए ताकि नालहट्टी क्षेत्र के लोगों को आवागमन की उचित सुविधा उपलब्ध हो सके। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News