मौत के मुहाने प्रवासियों ने जमाया डेरा, प्रशासन आंखे मूंद कर रहा हादसे का इंतजार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 01:41 PM (IST)

ऊना (अमित): बरसात का मौसम शुरू होने को है और ऐसे में प्रशासन के दावे सिर्फ आपदा प्रबंधन की बैठकों और कागजों में ही सिमटते नजर आ रहे हैं। ऊना की मुख्य नदी मानी जाने वाली स्वां नदी और खड्डों में आज भी सैकड़ों लोग झुग्गी झोपड़ियां डालकर रह रहे हैं।
PunjabKesari

बरसात में जब ऊना की खड्डों में पानी आता है तो स्वां नदी भी पूरे उफान पर होती है और जिलाभर में जमकर कहर बरपाती है जिससे नदी के भीतर बने प्रवासियों के आशियाने तिनकों की तरह बह जाते है। मौसम विभाग ने जुलाई में मानसून के आने की आशंका जताई है और ऐसे में प्रशासन के आपदा प्रबंधों के दावों की पोल ऊना की स्वां नदी और खड्डों में खुलती देखी जा सकती है।
PunjabKesari

स्थानीय लोगों की माने तो बरसातों को देखते हुए प्रशासन को उचित कदम उठाते हुए इन लोगों को सुरखित स्थानों पर भेजना चाहिए। सहायक आयुक्त ऊना रेखा कुमारी की माने तो जिला की स्वां नदी और खड्डों के किनारों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए है। सहायक आयुक्त ने कहा कि जल्द ही प्रशासनिक अमला नदी और खड्डों के भीतर रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के भी आदेश देगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News