प्रवासी महिलाओं ने पूर्व सैनिक के बैग से उड़ाए हजारों रुपए, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई महिलाओं की हरकत
punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 01:09 PM (IST)

हमीरपुर : हमीरपुर जिला में भी बाहरी राज्यों की तरह प्रवासी महिलाओं का एक गिरोह चोरी के मामलों में सक्रिय हो गया है। बताया जा रहा है कि पिछले कल शुक्रवार को पूर्व सैनिक रोशन लाल पुत्र रघुनाथ गांव पौहंज तहसील टौणीदेवी इन महिलाओं की ठगी का शिकार हुआ है। हमीरपुर के गांधी चैक स्थित बैंक के एटीएम से रोशन लाल ने 18 हजार रुपये निकाले थे। रोशन लाल पैसे निकालने के उपरांत दुकान पर अपना बैग रखा, जिसमें रुपये डाले हुए थे, उसे एक टेबल पर रख दिया और सामान देखने लग पड़े। जब बैग में पैसे नहीं मिले, तो रोशन लाल गांधी चैक स्थित इलेक्ट्रिकल की दुकान पर पहुंचे। तब सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो प्रवासी महिला बैग से पैसे निकालते हुए देखी गई। इसके बाद पूर्व सैनिक ने हमीरपुर पुलिस थाना में चोरी की शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर अपनी छानबीन शुरू कर दी है।