HPU: बीए एलएलबी ऑनर्स 5 वर्षीय कोर्स में प्रवेश के लिए मैरिट सूची जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 04:22 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिमला स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (यूआईएलएस) के बीए एलएलबी ऑनर्स 5 वर्षीय इंटीग्रेटिड कोर्स के प्रथम सैमेस्टर में प्रवेश के लिए मैरिट सूची जारी कर दी है। वर्गवार जारी इस मैरिट सूची में शामिल उम्मीदवारों को अब 28 जून को दोपहर 12 बजे तक फीस जमा करवानी होगी। मैरिट सूची के अनुसार सब्सिडाइज्ड (ओपन फॉर ऑल) वर्ग में 13 उम्मीदवार मैरिट सूची में शामिल हैं। इसके अलावा सब्सिडाइज्ड (एचपी) वर्ग में 32, सब्सिडाइज्ड (एचपी अनुसूचित जाति) वर्ग में 11, सब्सिडाइज्ड (एचपी अनुसूचित जनजाति) वर्ग में 6, सब्सिडाइज्ड (ईडब्ल्यूएस/बीपीएल) वर्ग में 7, सब्सिडाइज्ड (एचपी सिंगल गर्ल चाइल्ड) वर्ग में 2, सब्सिडाइज्ड (पीडब्ल्यूडी) वर्ग में 2, वार्ड ऑफ एचपीयू इम्पलाइज (नॉन सब्सिडाइज्ड) वर्ग में 2 और नॉन सब्सिडाइज्ड (ओपन फॉर ऑल) वर्ग में 42 उम्मीदवार मैरिट सूची में शामिल हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News