पंचायत समिति की बैठक में लंबित कार्यों पर फूटा BDC सदस्यों का गुस्सा

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 05:54 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): शुक्रवार को पंचायत समिति सुंदरनगर की बैठक अध्यक्ष सोहन लाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें बिजली और पीने के पानी की कमी समस्या को लेकर सदस्यों ने सवाल किए और लंबित कामों को लेकर बीडीसी सदस्यों ने भारी रोष जताया है। अध्यक्ष सोहन लाल ने कई पंचायतों में बीडीसी के कार्यों को लटकाने पर चिंता जताई और सदस्यों को ऐसे कार्यों की रिपोर्ट तैयार कर फंड को दूसरे काम में लगाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि बीडीसी के अधिकतर विभागों ने कार्य पूरे कर दिए हैं लेकिन कई कार्य विभाग की लापरवाही से लटके हुए हैं।
PunjabKesari, Panchayat Committee Meeting Image

बैठक में चुरढ़ पंचायत के कई गांवों में सूखे जैसे हालात होने पर कार्रवाई की मांग रखी गई। बैठक में प्राप्त हुई 32 लाख कर राशि को लेकर सदस्यों से कार्यों की डिटेल मांगी गई है ताकि राशि आबंटित की जाए। इस अवसर पर विकास खड अधिकारी मोहन शर्मा ने कहा कि कहा कि बीडीसी की बैठक में सैल्फ पारित किए और समिति के आय-व्यय और पूर्व की बैठक के निर्णयों की समीक्षा की गई। बैठक में पीआई राजेंद्र प्रसाद ने कार्य योजना का विवरण रखा और आगामी योजनाओं के साथ कई अहम निर्णय लिए गए हैं। इस अवसर पर सब पीआई नवीन, ई रजत शर्मा, ई आरके गुप्ता, आरएम विनोद कुमार व खाद्य निरीक्षक रामस्वरूप शर्मा सहित अन्य गण्यमान्य अधिकारी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News