बर्फबारी के दौरान आपात स्थिति में ली जाएगी वायु सेना, आईटीबीपी व पैरा मिलिट्री की सहायता

punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 11:29 PM (IST)

मुख्य सचिव ने सभी उपायुक्तों को दिए सेना व संबंधित विभागों से संपर्क बनाए रखने के निर्देश
शिमला (भूपिन्द्र):
हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के सीजन में बर्फबारी के दौरान किसी भी आपात स्थिति में वायु सेना, सेना इकाइयों, आईटीबीपी और पैरा मिलिट्री संगठनों की सहायता ली जाएगी। इसके लिए मुख्य सचिव आरडी धीमान ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों को इनसे संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी आपदा के समय शीघ्र समन्वित ऑप्रेशन चलाया जा सके। इसके अलावा मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग को सड़कों से बर्फ को हटाने के लिए बुल्डोजर और स्नो कटर पहले से तैयार रखने को कहा। उन्होंने कहा कि बर्फ हटाने के उपकरण और स्नो ब्लोअर की खरीद की प्रक्रिया समय पर पूरी की जानी चाहिए। यह बात मुख्य सचिव आरडी धीमान ने शनिवार को प्रदेश सचिवालय में राजस्व विभाग के आपदा प्रबंधन सैल द्वारा उपायुक्तों और सम्बन्धित विभागों के साथ सर्दियों में बर्फबारी से निपटने की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। 

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्बाध बिजली और पानी की आपूर्ति, रोजमर्रा उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता और विशेष रूप से बर्फबारी वाले क्षेत्रों के लिए आवश्यक वस्तुओं का भंडारण सुनिश्चित करने के लिए समन्वित कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला प्रशासन को शीतलहर के प्रभाव से निपटने के लिए समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष तौर पर उन क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा, जहां कोहरे के कारण आम जन जीवन, कृषि और बागवानी फ सलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। निदेशक एवं विशेष सचिव राजस्व, आपदा प्रबंधन सुदेश मोक्टा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में गत वर्ष सॢदयों के सीजन में 272 करोड़ रुपए के नुक्सान का अनुमान है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News