Watch Video: दूसरों के लिए मिसाल बना मनोज शर्मा, जानिए कामयाबी का सच

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2017 - 11:47 AM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): कृषि और पशुपालन गतिविधियों में आधुनिक तकनीक का सही उपयोग किसी भी व्यक्ति की आर्थिकी को मजबूती प्रदान कर सकता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है हमीरपुर के दुलेड़ा गांव के पैंतीस वर्षीय मनोज शर्मा ने। कभी लोहे के व्यापारी रहे मनोज शर्मा विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में अब पूरे प्रदेश में हाईटेक डेयरी फार्मिंग की मिसाल बन चुके हैं। उसने पशुओं की देखभाल के लिए सीसीटीवी भी लगाए हैं। हाईटेक दूध उत्पादन से उन्हें अच्छी खासी कमाई हो रही है। 


मनोज लोहे के थोक विक्रेता का करते थे काम
गौरतलब है कि पहले मनोज लोहे के थोक विक्रेता का काम करते थे। उसमें लाभ तो था लेकिन संतुष्टि नहीं थी और ऊपर से कई प्रकार के टैक्स का झंझट था। जबकि डेयरी व्यवसाय में टैक्स में छूट के साथ सरकार द्वारा प्रोत्साहन भी दिया जाता है। मनोज को दूध उत्पादन से हर साल 6 लाख से भी ज्यादा मुनाफा हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News