आज हट सकती है बी.एससी. प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम से रोक
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 11:17 PM (IST)

मंडी (रजनीश): सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एस.पी.यू.) मंडी के बी.एससी. प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम पर लगाई गई रोक शीघ्र हट सकती है। सरदार पटेल विश्वविद्यालय के यू.जी. कक्षाओं के परिणामों में कम प्रतिशतता को देखते हुए प्रो. वाइस चांसलर प्रो. अनुपमा सिंह ने परीक्षा नियंत्रक के मॉडरेशन के प्रस्ताव को अनुमोदित करते मॉडरेशन समिति गठित की थी जिसकी बैठक आज मंगलवार को होगी। बताया जा रहा है कि मॉडरेशन समिति की रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को परीक्षा परिणाम पर लगाई गई रोक को कुछ बदलाव करके हटाया जा सकता है। एस.पी.यू. के परीक्षा नियंत्रक ई. सुनील वर्मा कहते हैं कि मॉडरेशन समिति की बैठक मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी जिसमें समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा परिणाम में संशोधन करके लगाई गई रोक को हटाया जाएगा।