SPU मंडी में B.Ed. सीटों के लिए काऊंसलिंग 28 को
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 10:41 PM (IST)

मंडी (नीलम): एसपीयू मंडी में बीएड की सीटों के लिए 17 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए करीब 1800 सीटें भरी जाएंगी, जिसके लिए काऊंसिल 28 जुलाई को होगी। एसपीयू के कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि पीजी के विभिन्न कोर्सों के लिए 23 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। विवि से संबंधित कालेजों की सीटें भरी जाएंगी। 29 से 31 जुलाई तक प्रथम राऊंड की ऑनलाइन काऊंसिग आयोजित की जाएगी।