Mandi: सरकाघाट पुलिस ने होटल कुक से बरामद की चरस, इतने ग्राम हुई बरामद

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 12:32 PM (IST)

सरकाघाट, (महाजन): सरकाघाट पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर औचक निरीक्षण के दौरान होटल के कुक से चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त कुक होटल में चरस बेचता है। इसी के चलते जब पुलिस ने होटल में दबिश दी तो वहां पर तैनात कुक के कब्जे से 69 ग्राम चरस बरामद की गई।

आरोपी की पहचान राजवीर उर्फ संजय निवासी चौक ब्राड़ता के रूप में हुई है। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। 

कुनालग में 36 बोतलें शराब बरामद

उधर, पुलिस ने कुनालग में जय राम उर्फ त्यागी के घर पर छापेमारी कर अवैध रूप से रखीं 36 बोतलें देसी शराब की बरामद की हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी शराब का कारोबार करता है, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। डी.एस.पी. संजीव गौतम ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News