Mandi: महाशिवरात्रि पर पंचवक्त्र महादेव मंदिर के समीप होगी ब्यास आरती

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 10:31 PM (IST)

मंडी (नीलम): महाशिवरात्रि की संध्या पर 26 फरवरी को जिला प्रशासन द्वारा पंचवक्त्र महादेव मंदिर के पास संध्या पर ब्यास आरती आयोजित की जाएगी जिसके लिए प्रशासन ने काशी से 5 पुजारियों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया है। आरती के अलावा यहां पर विधिवत पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए शहरवासियों को अपने घर-घर से एक-एक दीया साथ लाने का आह्ववान किया गया है। कार्यक्रम को बेहतरीन बनाने को लेकर मंगलवार को एडीसी रोहित राठौर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में नगर निगम मंडी के महापौर विरेंद्र भट्ट शर्मा, नामित पार्षद संजय शर्मा, शशि शर्मा व तोष कुमार, जिला विकास अधिकारी जीसी पाठक, जिला भाषा संस्कृति अधिकारी रेवती सैणी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, व्यापार मंडल, सर्व देवता समिति व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

एलईडी लाइटों से सजेगा पंचवक्त्र महादेव मंदिर
एडीसी रोहित राठौर ब्यास आरती स्थल पंचवक्त्र मंदिर को एलईडी लाइट्स से रोशन करेंगे और इस दौरान आतिशबाजी भी की जाएगी। व्यापार मंडल एवं मंडी वासियों से आग्रह किया कि शिवरात्रि के अवसर पर अपने घर-प्रतिष्ठानों को भी रोशनी से सजाएं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में कई संस्थाएं एवं लोग व्यक्तिगत तौर पर भी स्वेच्छा से आगे आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News