मंडी लोकसभा सीट से इस निर्दलीय प्रत्याशी ने भरा नामांकन (Watch Video)

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 05:32 PM (IST)

मंडी(नीरज):पीडब्ल्यूडी विभाग से बतौर एक्सईएन रिटायर हुए गुमान सिंह नेगी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। बता दें कि वह किन्नौर जिला की निचार तहसील के जानी गांव के रहने वाले हैं। अभी हाल ही में यह पीडब्ल्यूडी विभाग से एक्सईएन के पद से रिटायर हुए हैं। सोमवार को नामांकन के पहले दिन उन्होंने अपने समर्थकों संग मंडी जिला मुख्यालय पहुंचे और शहर में एक रैली निकाली। इसके बाद उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर के कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में उ्नहोंने कहा कि केंद्र सरकार के पैसों का प्रदेश में दुरूपयोग हो रहा है और वॉर्डर एरिया में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं।
PunjabKesari

कर्मचारी ताउम्र सरकार के लिए अपनी सेवाएं देता है और बाद में उसे पेंशन का कोई लाभ नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे और अपने लिए भारी जनसमर्थन जुटाकर जीत हासिल करेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग में 30 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी है। जिसमें दो वर्षों तक जेई, 18 वर्षों तक एसडीओ और 10 वर्षों तक एक्सईएन के रूप में सेवाएं दी हैं। उनका कहना है कि राजनीतिक दलों का टिकट पैसे वालों को मिलता है और इसलिए वह अपने दम पर जनता के सहयोग से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News