Mandi: आपदा प्रभावितों के नाम पर दानी सज्जनों की उदारता का कुछ लोग उठा रहे फायदा : जयराम

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 07:05 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों की मदद की। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों के नाम पर दानी सज्जनों की उदारता का कुछ लोग फायदा उठा रहे हैं, इसलिए दानी सज्जनों से आग्रह है कि आपदा राहत सही मायनों में प्रभावितों तक पहुंचे, इसके लिए लिए वैरिफिकेशन भी करें। इसके लिए प्रशासन या हमारी मदद ले सकते हैं।

जेसीबी मशीन मालिक करें मदद, तेल आदि खर्चा हम वहन करेंगे
जयराम ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सड़कें अभी बहाल नहीं हुई हैं और सेब का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में आपदा से जो बाग-बगीचे बच गए हैं, उनके उत्पादों को बाजार तक पहुंचाना बहुत बड़ी चुनौती हो गई है। इसके लिए मुख्य मार्ग ही नहीं, लिंक रोड भी समय से खोलने पड़ेंगे। जयराम ने बंद पड़े सड़क मार्गों के कार्य में तेजी लाने के लिए प्रदेश के जेसीबी मशीन मालिकों से मदद करने का भी अनुरोध किया है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिनके पास भी मशीन हैं वे हमारी मदद करें और आपदा प्रभावित क्षेत्र में सड़कें खोलने में उन्हें लगाएं, मशीनों के तेल आदि पर होने वाला खर्च हम वहन करेंगे। इस प्रकार के सहयोग से आपदा क्षेत्र में सड़कों की बहाली का काम युद्ध स्तर पर हो पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News