पुलिस कस्टडी से भागा चरस तस्कर 6 दिन बाद जंगल से गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2020 - 10:21 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मनाली के आलू ग्राऊंड से पुलिस हिरासत से भागे नेपाली चरस तस्कर को पुलिस ने 6 दिन बाद जगतसुख के समीप नागनी नाला जंगल से गिरफ्तार किया है। आरोपी यहां सोमवार सुबह ही एक वृद्ध के घर में शरण लिए हुए मिला और रोजाना अपने ठिकाने बदल रहा था। सदर पुलिस की टीम 6 दिनों से मनाली में डेरा डाले थी और सर्च अभियान के दौरान पुलिस टीम नागनी नाला के समीप एक मकान के करीब पहुंची तो आरोपी को इसकी भनक लग गई। आरोपी मकान से निकल कर जंगल की तरफ  भाग गया जिसे पुलिस जवानों ने कुछ दूरी पर दबोच लिया तथा कड़ी सुरक्षा में मंडी लेकर आई जिसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि नेपाली मूल के आरोपी से सदर पुलिस ने 10 फरवरी की रात करीब 2 किलोग्राम चरस बरामद की थी जिसे आरोपी मनाली लेकर जा रहा था। पुलिस आरोपी को 12 फरवरी को निशानदेही के लिए मनाली लेकर गई थी और चरस सप्लायर के ठिकाने पर दबिश दी थी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा था। शाम को आरोपी को वापस मंडी लाया जा रहा था तो इस बीच मनाली के आलू ग्राऊंड के पास रात करीब 8 बजे पुलिस जवान को धक्का मार आरोपी फरार हो गया था। एसपी मंडी ने लापरवाही बरतने के आरोप में सदर थाना के एक एएसआई, मुख्य आरक्षी व एचएचसी बद्रीनाथ को सस्पैंड कर दिया था। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने आरोपी चरस तस्कर के पकड़े जाने की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News