बाइक हादसे में एक युवक की मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 21, 2022 - 04:47 PM (IST)

मंडी (रजनीश): पंडोह के समीप 8 मील में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। पुलिस के अनुसार रविवार रात को एक बाइक पर 2 सवार सांबल से पंडोह की तरफ जा रहे थे और जब 8 मील के पास पहुंचे तो बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बाइक चालक जसविंद्र घायल हो गया जबकि पीछे बैठा चंद्र कुमार निवासी बल्ह (19) की मौत हो गई। घायल का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में चला हुआ है। हादसे की सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच की। एस.पी. मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News