मनाली-चंडीगढ़ NH पर अभी टू लेन में लगेगा समय, वनवे पर बारी-बारी छोड़े जा रहे वाहन
punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 09:35 PM (IST)

मंडी (रजनीश): मनाली-चंडीगढ़ एनएच पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चलने में करीब 2 महीने का समय लग सकता है। बाढ़ और बारिश के कारण मंडी से लेकर पंडोह और पंडोह से कैंची मोड़ तक सड़क मार्ग करीब आधा दर्जन स्थलों पर टू-लेन बहाल नहीं हो पाया है। अभी जिन स्थलों पर सड़क मार्ग पूरी तरह से टूट चुका है वहां पर मंडी जिला प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही के वन-वे की व्यवस्था बनाई है और यहां पर बारी-बारी वाहनों को कुल्लू तो बीच में मंडी की तरफ पुलिस द्वारा भेजा जा रहा है। उधर, पंडोह के कैंची मोड़ में डंगे का निर्माण कार्य एनएचएआई ने तेज कर दिया है जबकि पंडोह से लेकर बिंद्रावणी के बीच में भी सड़क को टू-लेन बनाने के लिए मशीनरी लगा दी है। एसपी मंडी सौम्या साम्बशिवन ने बताया कि एनएच पर यातायात अभी पूरी तरह से पहले की तरफ सुचारू रूप से बहाल करने में समय लेगा। जहां पर सड़क मार्ग टूट चुके थे वहां पर वन-वे की व्यवस्था बनाकर वाहनों को भेजा जा रहा है।
बाहरी राज्यों की मंडियों में टकोली से 30 व कुल्लू से भेजी जा रही 250 गाड़ियां
टकोली सब्जी मंडी में इन दिनों गोभी, टमाटर और सेब की फसल पहुंच रही है जिसे रोज हरियाणा की हिसार, अंबाला, पानीपत, करनाल, जयपुर, बाड़मेर, बिकानेर कोठपुतली, अलवर उत्तर प्रदेश की मथुरा, आगरा, सहारनपुर, मेरठ, पंजाब की जालंधर, लुधियाना, पठानकोट, अबहोर और दिल्ली सब्जी मंडियों में भेजा जा रहा है। रोज टकोली सब्जी मंडी से 30 के करीब छोटी-बड़ी गाड़ियां इन राज्यों की मंडियों के लिए सेब लेकर निकलती हैं। उधर, भुंतर सब्जी मंडी से प्रतिदिन 200 से लेकर 250 छोटी-बड़ी गाड़ियां फल-सब्जियां लेकर बहारी राज्यों में लेकर जा रही हैं। भुंतर सब्जी मंडी के आढ़ती दीवान चंद ने बताया कि यहां बाहरी राज्यों में 250 गाड़ियां फल और सब्जियां लेकर जा रही हैं। मार्कीटिंग कमेटी मंडी के सचिव राघव सूद ने बताया कि बुधवार को 1200 क्विंटल सेब, 200 क्विंटल सब्जियां टकोली सब्जी मंडी में बिकी है। अप्रैल महीने से अब तक 36000 क्विंटल सब्जी और 21500 क्विंटल फलों की बिक्री सब्जी मंडी से हो चुकी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here