कार्निवाल में 20 सुंदरियां दिखाएंगी अपनी प्रतिभा के जौहर

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 11:14 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल का मुख्य आकर्षण विंटर क्वीन प्रतियोगिता में जगह बनाने के लिए आज युवतियां रैंप पर उतरीं। वन्य प्राणी विभाग के सभागार में बने रैंप पर सुंदरियों ने अपनी अदाओं के जलबे बिखेरे। कैटवॉक के साथ उनका व्यक्तिगत परिचय हुआ। मनु रंगशाला में होने वाली विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए वन्य प्राणी विभाग के सभागार में ऑडीशन हुए, जिसमें 7 युवतियों ने भाग लिया। वॉयस ऑफ  कार्निवाल के लिए हुए ऑडीशन में भी 15 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा। कार्निवाल कमेटी की माने तो प्रतियोगिता के लिए लगभग 20 सुंदरियों का चयन किया जा रहा है। कार्निवाल के तीसरे दिन सुंदरियों का मनु रंगशाला में पहला राऊंड होगा, इससे पहले उन्हें प्रतियोगिताओं के कुछ टिप्स दिए जाएंगे। इससे पहले काॢनवाल कमेटी ने शिमला और कुल्लू में विंटर क्वीन और वॉयस ऑफ  कार्निवाल के ऑडीशन किए थे। आज आयोजित हुए ऑडीशन में कुल्लू, मनाली की सुंदरियों सहित कार्निवाल में भाग लेने आई टीमों की प्रतिभागियों ने भी भाग लिया। कार्निवाल की विंटर क्वीन उप समिति प्रभारी दिव्यांगना मेहता ने बताया कि चयनित सुंदरियों में पहले राऊंड के लिए 20 का चयन किया जाएगा जोकि मनु रंगशाला में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगी। एस.डी.एम. मनाली डा. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कार्निवाल के सफल आयोजन को बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News