Himachal: वीकेंड पर कुफरी में रौनक, पर्यटकों की दिखी चहल-पहल

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 01:42 PM (IST)

कुफरी, (गौतम): पर्यटन केंद्र कुफरी सहित आसपास केस्थलों में वीकेंड पर पर्यटकों की चहल-पहल नजर आई। केंद्र में निजी गाड़ियों व टैक्सी कार से आए पर्यटकों ने कुफरी, चीनीबंगला, महासू पीक व एम्यूजमैंट पार्क हिप हिप हुर्रे आदि में मौज मस्ती व फोटोग्राफी का आनंद उठाया।

केंद्र में सुबह से आकाश में बादल मंडराने लगे जिसे देख पर्यटकों व स्थानीय कारोबारियों को आज बर्फबारी की उम्मीद लग गई थी लेकिन शाम तक मौसम बादलों वाला ही बना रहा। दिनभर ठंडी-ठंडी हवाएं चली रही, जिस वजह से आज धूप भी खास नहीं चमकी। केंद्र में तापमान लगातार घटने की वजह से ठंड बढ़ती जा रही है।

व्यवसाई जहां बर्फबारी के इंतजार में हैं, वहीं आजकल कुफरी घूमने आ रहे पर्यटक भी यहीं सोच रहे कि अब बर्फबारी हो जाती तो उनका कुफरी आने का मकसद भी पूरा हो जाता। शाम तक कई पर्यटक बर्फ गिरने का इंतजार करते रहे लेकिन निराश होकर वापस लौट गए। उधर लोगों को उम्मीद बन गई है कि जल्दी ही इलाके में स्नोफॉल देखने को मिल सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News