Kullu: मनाली-लेह मार्ग और बारालाचा दर्रे में हिमपात, ब्लैकआइसिंग के कारण आवाजाही बंद

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 07:18 PM (IST)

मनाली (सोनू): रोहतांग सहित बारालाचा, कुंजुंम व शिंकुला दर्रे में 2 इंच से अधिक हिमपात हुआ है। प्रशासन ने रोहतांग सहित कुंजुंम दर्रा पर्यटकों सहित सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया है। लेह मार्ग के बारालाचा व जांस्कर मार्ग के शिंकुला दर्रे में वाहनों की आवाजाही अभी बंद नहीं हुई है। हालांकि हिमपात के बाद से अभी कोई भी वाहन दर्रा आर-पार कर नहीं आया है, लेकिन मौसम व हालात सामान्य होने पर आवाजाही सुचारू हो सकती है।

लाहौल-स्पीति पुलिस ने बारालाचा दर्रे के जिंगजिंगबार तक दौरा किया। जिंगजिंगबार में हालांकि हल्की बर्फ गिरी है, लेकिन वह जमकर ठोस हो गई है। इससे वाहनों के स्किड होने का खतरा बढ़ गया है। एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि लेह की ओर से कोई भी वाहन बारालाचा दर्रा पार कर लाहौल की ओर नहीं आया है। सड़क में बर्फ जम गई है, जिससे जोखिम बढ़ गया है। हालात को देखते हुए रविवार को किसी भी वाहन को दारचा से आगे नहीं भेजा गया। उन्होंने बताया कि मनाली-लेह मार्ग पर ब्लैक आइसिंग के कारण आगामी रिव्यू तक यात्रा न करने की एडवाइजरी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होने पर ही वाहनों को दारचा से आगे भेजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News