सांप के डंसने से व्यक्ति की मौत
punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 05:58 PM (IST)

चम्बा (काकू): जिले के चुराह क्षेत्र में सांप के डंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति की पहचान कांशी राम (68)पुत्र गोपाला निवासी गांव धार डाकघर भंजराड़ू तहसील चुराह जिला चम्बा के रूप में हुई है। कांशी राम को जहरीले सांप ने डंस लिया था। परिजन उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल तीसा ले गए। यहां उसे दाखिल कर लिया और उपचार चल रहा था, लेकिन बुधवार को उपचार के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। एस.पी. अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।