Una: घर के मुखिया की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, परिवार पर टूटा दुखाें का पहाड़

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 10:21 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): ऊना हिमाचल-अम्ब अन्दौरा रेलवे लाइन पर बुधवार देर शाम एक रेल हादसा घटित हुआ। जानकारी के अनुसार यह हादसा भैरा से निकल रहे रेलवे ट्रैक पर उस समय हुआ जब लगभग 7 बजे नांदेड़ साहिब से अम्ब अन्दौरा की ओर आ रही एक ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शिव चरण दास उर्फ शौंकी (55) पुत्र स्वर्गीय धनी राम निवासी वार्ड नंबर-7 दयाड़ा के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई आरंभ कर दी। 

स्थानीय पंचायत के वार्ड पंच बलविन्द्र कुमार ने बताया कि शिव चरण दास घर से लापता था। शाम को जब हादसे की सूचना मिली तो सबके होश उड़ गए। पुलिस ने मृतक के परिवार से संपर्क कर उसकी पहचान की पुष्टि की। मृतक अपने पीछे पत्नी, एक बेटा व बेटी छोड़ गया है। घर के मुखिया की माैत से परिवार पर दुखाें का पहाड़ टूट पड़ा है।

उधर, रेलवे पुलिस ने बताया कि हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक दृष्टि में मामला ट्रेन की चपेट में आने का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंपा दिया गया है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News