हिमालयन क्वीन ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
punjabkesari.in Sunday, Nov 07, 2021 - 10:29 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जानाकरी के अनुसार समय करीब 5ः30 बजे शाम समर हिल रेलवे स्टेशन के नजदीक कालका से शिमला आ रही ट्रेन हिमालयन क्वीन से रेलवे ट्रैक के किनारे चल रहे महेश भारद्वाज निवासी निवासी लोयर फागली उम्र 49 साल को टक्कर लग गई और वह चोटिल हो गया। रेलवे पुलिस ने महेश भारद्वाज को किसी तरह हिमालयन क्वीन ट्रेन से रेलवे स्टेशन पहुंचाया, जहां से उसे 108 नंबर एंबुलेंस में उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल शिमला पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित किया। जिसका आज पोस्टमार्टम किया जाएगा और आगामी कार्यवाही रेलवे पुलिस थाना शिमला द्वारा अमल में लाई जा रही है।