नर कंकाल मामले में FSL Team ने घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य, जानिए क्या-क्या मिला

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 11:27 PM (IST)

स्वारघाट(बिलासपुर) (पवन): गत दिवस स्वारघाट के बीडीओ कार्यालय समीप जंगल में मिले नर कंकाल मामले में फोरैंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) टीम ने मौके का मुआयना करके साक्ष्य जुटाए। एफएसएल टीम में बिलासपुर से आए सहायक निदेशक डाॅ. नसीब सिंह पटियाल ने घटनास्थल से नर कंकाल के अवशेष तथा पड़े सामान को सबूतों के तौर पर एकत्रित किया। बारीकी से किए गए निरीक्षण के दौरान घटनास्थल पर पड़े अस्थि पिंजर के पास एक कुत्ते और एक जंगली जीव जिसे स्थानीय भाषा में गो कहा जाता है, का भी इतना ही पुराना मृत अवशेष पाया गया है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इन जानवरों की शायद नर कंकाल को खाने से मौत हुई होगी। हालांकि पूरी घटना से पर्दा एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही उठ सकेगा लेकिन इससे यह प्रतीत हो रहा है कि कहीं व्यक्ति की जहर निगलने से मौत तो नहीं हुई होगी। 

पुलिस को मौके से मृतक का कोई पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है परंतु लोअर की जेब से बीड़ी, लाइटर, तंबाकू (जर्दा) टैबलेट तथा बिस्कुट रैपर जरूर मिले हैं। एफएसएल टीम के अनुसार इन अवशेषों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा तो डीएनए मिलान परीक्षण के लिए भी नमूनों को सुरक्षित रखा जाएगा। एफएसएल के सहायक निदेशक डाॅ. नसीब सिंह पटियाल के मुताबिक मानव कंकाल के समीप ही कुत्ते तथा गो का मृत पाया जाना तथा तीनों ही अवशेष पुराने होने से कहीं न कहीं घटना की आपस में कोई न कोई कड़ियां जुड़ना बयां करती है। 

बता दें कि गत मंगलवार शाम को जब किसी जानवर द्वारा मानव खोपड़ी के भाग को सड़क किनारे हैंडपंप के समीप फैंका गया तब इस नर कंकाल के जंगल में पड़े होने का पता चल पाया। उधर, एसएचओ स्वारघाट राजेश कुमार ने बताया कि कपड़ों से मिले सामान के आधार पर यह नर कंकाल किसी मानसिक रोगी का भी हो सकता है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News

Recommended News