मंडी के खलियार में मेकशिफ्ट अस्पताल शुरू, सीएम जयराम ने किया शुभारंभ

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 10:49 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिकॉर्ड समय में तैयार मंडी जिले के खलियार में राधास्वामी सत्संग ब्यास कोविड समर्पित मेकशिफ्ट अस्पताल का लोकार्पण किया। इस मौके उन्होंने कहा कि कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हमने तय किया था कि आने वाले समय में स्थिति और खराब हो सकती है लिहाजा तीसरी लहर से पहले बैड कैपेसिटी बढ़ाई जाए और इस क्रम में मंडी, पालमपुर और सोलन में राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम ने हमें स्थान उपलब्ध करवाया और बहुत कम समय में अस्थायी मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल तैयार हो गए हैं। स्वास्थ्य ढांचा मजबूत किया जा रहा है और मैन पावर बढ़ाई जा रही है। अब तीसरी लहर से निपटने के लिए हम तैयार हैं।
PunjabKesari, Makeshift Hospital Image

परौर में मेकशिफ्ट अस्पताल का निर्माण कार्य भी अंमित चरण में

उन्होंने कहा कि कोविड-19 रोगियों की संख्या में तीव्र वृद्धि चिंता का विषय है। कोविड रोगियों के लिए बैड की लगातार बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने शिमला, कांगड़ा, नालागढ़ आदि में प्री-फैब्रिकेटिड कोविड अस्पताल बनाए हैं। कोविड रोगियों के उपचार के लिए राधास्वामी सत्संग ब्यास ने मंडी जिला के खलियार, पालमपुर के परौर और सोलन में मेकशिफ्ट अस्पतालों के निर्माण के लिए अपने परिसर उपलब्ध करवाए हैं। परौर में मेकशिफ्ट अस्पताल का निर्माण कार्य भी पूरा होने वाला है। प्रारंभ में इस अस्पताल में 250 बिस्तरों की क्षमता होगी, जिसे आवश्यकता के अनुसार बढ़ाकर 1000 बिस्तर तक किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने महामारी के दौरान राज्य सरकार की सहायता के लिए राधा स्वामी सत्संग ब्यास का आभार व्यक्त किया।
PunjabKesari, Makeshift Hospital Image

कोरोना संक्रमित मृतकों की पार्थिव देह पैतृक स्थान पहुंचाएगी डैड बॉडी वैन

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमित मृतकों की पार्थिव देह को उनके पैतृक स्थान तक ले जाने के लिए डैड बॉडी वैन उपलब्ध करवाएगी ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को होम आइसोलेशन में मरीजों के निरंतर सम्पर्क में रहना चाहिए ताकि उनकी स्थिति की नियमित निगरानी की जा सके। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सुनिश्चित करना चाहिए कि यदि होम आइसोलेशन में मरीजों की स्थिति बिगड़ती है तो उन्हें तुरंत अस्पताल में स्थानांतरित किया जाए।

विधायक व निवार्चित प्रतिनिधि करें होम आइसोलेट मरीजों की सहायता

मुख्यमंत्री ने विधायकों और अन्य निवार्चित प्रतिनिधियों को होम आइसोलेशन में मरीजों को सहायता प्रदान करने के लिए सक्रियता से मदद करने का आग्रह किया। विधायकों को होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जाने वाली हेल्थ किट व्यक्तिगत रूप से प्रदान करनी चाहिए। विधायकों को लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों और मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

खलियार में अब सैंट्रल ऑक्सीजन आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध

इस अस्पताल में 200 पूर्ण ऑक्सीजनयुक्त बिस्तर, 20 बिस्तरों की क्षमता का गंभीर रोगी वार्ड तथा सैंट्रल ऑक्सीजन आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध है। इस अस्पताल में गर्म व ठंडे पानी की सुविधा वाले अलग-अलग वाशरूम, मरीजों के आराम के लिए लाउंज, उपचार संगीत, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था और रोगियों के लिए गर्म व ठंडे पानी के आरओ की सुविधा उपलब्ध है। इसमें 16 सीसीटीवी और स्वचालित स्विचओवर पावर बैकअप जेन-सेट और ऑन द स्पॉट लैब की सुविधा है, जिसे 140 स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा संचालित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक

मुख्यमंत्री ने मंडी स्थित डीआरडीए सम्मेलन कक्ष में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 200 बिस्तरों की क्षमता वाला यह मेकशिफ्ट अस्पताल कोविड-19 रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि भंगरोटू में 100 बिस्तरों की क्षमता के एक अन्य प्री-फैब्रिकेटिड अस्पताल का निर्माण भी पूरा हो चुका है जिसे दो दिनों के बाद शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने मंडी प्रशासन की पीछ थपथपाते हुए कहा कि रिकार्ड समय में मेकशिफ्ट स्वास्थ्य केंद्र खलियार तैयार हुआ है। अब बेहतर सेवाएं आम जनता को मिलनी चाहिए।

बैठक में ये रहे उपस्थित

डीसी मंडी ऋगवेद ठाकुर ने मुख्यमंत्री को जिला में कोविड-19 की स्थिति के संबंध में विस्तृत प्रस्तुति दी। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल, विधायक कर्नल इंद्र सिंह, राकेश जम्वाल, इंद्र सिंह गांधी, हीरा लाल, जवाहर ठाकुर, विनोद कुमार, प्रकाश राणा और अनिल शर्मा, अध्यक्ष जिला परिषद पाल वर्मा, महापौर नगर निगम मंडी दीपाली जस्वाल भी अन्य सहित इस अवसर पर उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News