Solan: जीएसटी से मिली राहत के बीच में खड़ी हो गई सुक्खू सरकार : जयराम

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 05:37 PM (IST)

सोलन (पाल): नेता प्रतिपक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि जीएसटी से मिली राहत के बीच में सुक्खू सरकार खड़ी हो गई है। मोदी सरकार द्वारा जीएसटी की 28 फीसदी व 12 फीसदी की दो टैक्स स्लैब समाप्त करने के साथ ही सीमैंट सस्ता हो गया था लेकिन सरकार द्वारा 22 सितम्बर को ही सीमैंट पर 5 रुपए प्रति बैग टैक्स बढ़ाने के साथ ही यह फिर महंगा हो गया है। सोमवार को जयराम ठाकुर ने जीएसटी पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुखय अतिथि सम्बोधित करते हुए कि कहा कि जीएसटी स्लैब में बदलाव करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन नेशन टैक्स की शुरूआत कर दी है। यूपीए सरकार के दौरान देश की अर्थ व्यवस्था 11 वें नंबर पर थी लेकिन एनडीए की सरकार में यह चौथे नंबर पर पहुंच चुकी और 2029 तक केंद्र सरकार ने लक्ष्य रखा है कि इसे तीसरे नंबर पर पहुंचाया जाएगा।

प्रधानमंत्री को कड़े व सही समय पर फैसले लेने के लिए जाना जाता है। देश में कई-कई टैक्स लोगों पर थोपे जाते रहे हैें लेकिन केंद्र सरकार ने अब टैक्स के चार स्लैब में 28 फीसदी व 12 फीसदी वाले स्लैब समाप्त कर दिए हैं। इससे हर वर्ग के लोगो को भारी राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में इस बरसात में कई लोगों के मकान गिर गए और कईयों के परिवार टूट गए। केंद्र सरकार ने सरकार को 15 सौ करोड़ रुपए का पैकेज दिया लेकिन कांग्रेस की सरकार ने केंद्र का धन्यवाद तक नहीं किया। इस मौके पर सोलन भाजपा के नेता डा. राजेश कश्यप ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री डा. राजीव सैजल, भाजपा जिला अध्यक्ष रत्न सिंह पाल, पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा, पूर्व विधायक लखविंदर सिंह राणा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद व महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष दर्पणा ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जयराम ठाकुर के समर्थन में हुई नारेबाजी से 2027 की राजनीति हुई गर्म
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल के गृह क्षेत्र सोलन में प्रतिपक्ष के नेता जयराम ठाकुर के समर्थन में जैसी नारेबाजी हुई, उससे 2027 को लेकर अभी से राजनीति गर्म हो गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी नारेबाजी से जयराम ठाकुर को 2027 विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के चेहरे के रूप में प्रस्तुत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी । उनके साथ सोलन से लगातार दो बार पार्टी के प्रत्याशी रहे डा. राजेश कश्यप के समर्थन में उनके समर्थकों ने नारेबाजी।

मुरारी मार्केट में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व राजेश कश्यप के समर्थन में हो रही नारेबाजी से पहले ऐसा लग रहा था कि मानो कार्यक्रम जीएसटी का नहीं शक्ति प्रदर्शन का है लेकिन कार्यस्थल पर पहुंचते ही जीएसटी को लेकर ही चर्चा हुई। इतना जरूर रहा कि कार्यक्रम से अधिकांश बिंदल समर्थक नदारद रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल सोलन से लगातार तीन चुनाव जीतने के बाद 2012 में नाहन से चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि यह विधानसभा सीट आरक्षित हो गई थी। डा. बिंदल के नाहन जाने के बाद भाजपा को सोलन से जीत नसीब नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News