Kangra: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जालंधर के युवक से चिट्टा बरामद

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 11:28 AM (IST)

पालमपुर (भृगु): पुलिस ने पंजाब के जालंधर निवासी एक युवक से 2.39 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी भुवेश कुमार जो जालंधर का मूल निवासी है और वर्तमान में राजपुर में कुक का काम करता है। 

उन्होनें बताया कि इस युवक से चिट्टा की बरामदगी की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी राजपुर में ही किराए के मकान में रह रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस प्रकरण में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि यह मामला एक गंभीर अपराध है और वे क्षेत्र में ड्रग्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पुलिस का कहना है कि वे नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और इस तरह की घटनाओं पर नजर रखे हुए हैं। उन्होनें कहा कि इस प्रकार की घटनाएं समाज में नशे की समस्या की गंभीरता को उजागर करती हैं। चिट्टा और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है, जो कि उनके स्वास्थ्य और भविष्य के लिए खतरा पैदा करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News