Kangra: सकोह में कार और बाइक की टक्कर, एक घायल
punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 11:04 AM (IST)
धर्मशाला, (तिलक) : पुलिस थाना धर्मशाला के तहत स्थित सकोह क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पंजाब नंबर की कार और एक स्थानीय बाइक की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक चालक घायल हो गया, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुर्घटना से संबंधित जांच शुरू की।
घटना के बाद पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी जुटाई, जिसमें सामने आया कि दुर्घटना के कारण कार को भी नुक्सान हुआ है। इस बीच, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेष लखनपाल ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौते के चलते इस मामले में किसी भी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया।
पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने और जांच के बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया गया।