Kangra: आगामी 3 दिनों के लिए जिले में बारिश का अलर्ट जारी
punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 10:34 AM (IST)
धर्मशाला, (प्रियंका): मौसम विभाग शिमला की ओर से जिला कांगड़ा में आगामी तीन दिन तक पहाड़ों में हिमपात और मैदानों में बारिश का अनुमान जताया गया है। जिला में हाल ही में दो दिन बारिश के साथ पहाड़ों में ताजा हिमपात दर्ज किया गया है, लेकिन दो दिन हुई बारिश अभी भी नाकाफी है।
बारिश न होने के चलते जिले में कड़ाके की ठंड का दौर अभी भी जारी है। सुबह आसमान बादलों से घिरा रहा जबकि बाद दोपहर धूप निकलने से मौसम में हल्की गर्मी दर्ज की गई जबकि शाम को सूखी ठंड ने लोगों को ठंड के आगोश में ले लिया।