Kangra: पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में आयोजित होगा जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 04:06 PM (IST)

धर्मशाला, (प्रियंका) : उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय समारोह धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समारोह के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रारूप तैयार करने के लिए भी कहा गया।

उन्होंने कहा कि समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों, सैन्य सम्मान प्राप्त विशिष्ट जनों को आमंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। वही पूर्ण राज्यत्व दिवस 25 जनवरी को राज्य स्तरीय समारोह जिला कांगड़ा के उपमंडल बैजनाथ में आयोजित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News