Kangra: मकान में लगी भयानक आग, सामान जलकर राख

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 11:26 AM (IST)

पालमपुर, (भृगु): पालमपुर के आईमा में एक मकान में सुबह आग लग गई। आग लगने के कारण मकान के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। आग किन कारणों से लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। जिस समय घटना घटी उस समय उक्त भवन के अंदर कोई नहीं था।

जानकारी अनुसार, आईमा में कर्नल विक्रम चंद कटोच के पुराने मकान, जिसे उन्होंने किराए पर दे रखा था में प्रातः धुआं निकलता हुआ दिखा। जिस पर इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। घटना के समय किराएदार अपने पैतृक घर गए हुए थे। ऐसे में मकान के ताले को तोड़ कर सामान को बाहर निकलने का प्रयास किया गया। 

वहीं दमकल कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंच पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। अग्निकांड में अंदर रखा सामान व लैपटॉप आदि जलकर राख हो गया है। नगर निगम के स्थानीय पार्षद अनीश नाग ने बताया कि घटना में जानी नुक्सान नहीं हुआ परंतु अंदर रखा समान जलकर राख हो गया है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में राजस्व विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर हानि का आकलन आरंभ कर दिया है। वहीं त्वरित राशि भी प्रभावितों को दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News