Kangra: शाहपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 882 ग्राम चरस बरामद
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 06:41 PM (IST)
कांगड़ा (कालड़ा): शाहपुर पुलिस थाना की टीम ने एक नशा तस्कर को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है। आरोपी के कब्जे से 882 ग्राम चरस बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि उपतहसील हारचक्कियां के गांव थाना में एक युवक के पास भारी मात्रा में चरस की खेप है।
इस सूचना पर थाना प्रभारी करतार सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची तथा उक्त युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। युवक की पहचान सवर्ण सिंह निवासी गांव थाना, डाकघर हारचक्कियां के तौर पर हुई है। जानकारी अनुसार आरोपी युवक चरस की पुड़िया बना कर बेचता था। पुलिस ने उससे वजन करने वाली डिजिटल मशीन तथा 8000 रुपए भी बरामद किए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here