Kangra : स्वां खड्ड में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, टिप्पर, जेसीबी व पोकलेन सहित 11 वाहन जब्त
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 05:49 PM (IST)
संसारपुर टैरस (अरविंद) : पंजाब व हिमाचल की सीमा पर लगती जंडौर स्वां खड्ड पर बुधवार देर रात 11.30 बजे डीएसपी डाडासीबा राजकुमार की मौजूदगी में पुलिस की संयुक्त गठित टीम ने अवैध खनन में जुटे वाहनों को कब्जे में लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात स्वां खड्ड में अवैध खनन कर रहे 11 वाहनों पर कार्रवाई की है, जिसमें 7 टिप्पर, 2 ट्रेलर ट्रक, एक जेसीबी व एक पोकलेन मशीन शामिल है। वहीं इस कार्रवाई के दौरान माइनिंग इंस्पैक्टर देहरा अश्विनी कौंडल भी मौजूद रहे।
डीएसपी डाडासीबा राजकुमार ने कहा कि सभी वाहनों का माइनिंग एक्ट में चालान कर आगामी कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया जाएगा। बता दें कि संसारपुर टैरस पुलिस टीम द्वारा इससे पहले अगस्त महीने में भी अवैध खनन में संलिप्त एक पोकलेन मशीन व 2 टिप्पर जब्त किए गए थे। समय-समय पर हो रही कार्रवाई के बाद भी खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि इतनी बड़ी तादाद में मशीनरी लाकर स्वां खड्ड को छलनी किया जा रहा था।

