Kangra: 35 वर्षीय व्यक्ति ने लगया फंदा, परिवार के 5 लोग पहले कर चुके आत्महत्या

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 04:43 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): गत दिवस शाहपुर थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी करतार सिंह ने बताया कि इस व्यक्ति के परिवार तथा ताया आदि के परिवार में अब तक 5 लोग फंदा लगाकर आत्महत्या कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस 35 वर्षीय व्यक्ति के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पंचायत प्रधान व अन्य लोगों से पूछताछ की गई लेकिन किसी ने कोई भी शक जाहिर नहीं किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep